ललितपुर

नाबालिग से रेप में सपा और बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत 22 पर गैंगस्टर की कार्रवाई

 

इन सभी को जेल भेज दिया गया है.

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। नाबालिग से रेप के मामले में पुलिस ने सपा और बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत 22 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है. इन सभी को जेल भेज दिया गया है. डीएम आलोक सिंह के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।

12 अक्टूबर 2021 को कोतवाली सदर क्षेत्र की रहने वाली छात्रा ने पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. यह भी आरोप लगाया था कि वह उसे होटलों में भेजता था। किशोरी को डराकर अन्य लोगों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया था। उसकी मां की ओर से थाने में इसकी तहरीर दी गई थी. इस मामले में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तिलक यादव, चार भाइयों, पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश जोझिया, पार्षद महेंद्र सिंघई, बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार और पूर्व उपाध्यक्ष समेत 28 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. हालांकि बाद में डीएम के आदेश पर 22 आरोपियों के खिलाफ ही गैंगस्टर की कार्रवाई की गई.किशोरी ने आरोप लगाया था कि पिता उसे रोज स्कूल से ले जाता था. इसके बाद होटल में दूसरे युवकों के पास छोड़ देता था. वहां पर उसके साथ रेप किया जाता था. ताऊ और तीन चाचाओं ने भी घर में उसके साथ दुष्कर्म किया. चचेरे भाइयों ने भी दरिंदगी की. जब उसने बहन से शिकायत की तो उसे चुप रहने के लिए कहा गया। परेशान होकर उसने मां से शिकायत की और मां ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी

Related Articles

Back to top button