कोंच(जालौन)। कोतवाली पुलिस ने जुए के एक फड़ पर छापा मारकर 4 जुआरियों को पकड़कर नगदी बरामद की।
मामले के मुताबिक नगर में बड़ी दोहर क्षेत्र में शनिवार की देर शाम एक स्थान पर जुए का फड़ लगा होने की सूचना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से लगी।जिसको संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने पुलिस बल के साथ मौके पर छापा मारा और चारों ओर से घेराबंदी कर 4 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।पुलिस ने मालफड़ और जामातलाशी में करीब 13 हजार रुपये बरामद कर चारों जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।