बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। रविवार की सुबह अकोढ़ी दुबे के पास मिले अज्ञात शव का शिनाख्त मृतक की पत्नी व बहनोई ने की। मृतक एक दिन पूर्व उरई जाने की बात कहकर घर से निकला था। जिसके बाद उसका शव मिला।
रविवार की सुबह अकोढ़ी दुबे श्रमदान के पास जब गांव के लोग टहलने के लिए निकले तो उरई जालौन हाईवे पर स्थित स्कूल के आगे उन्हें सड़क किनारे युवक का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला। शव के सड़क किनारे पड़े होने पर वहां लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौक पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन कोई भी युवक को पहचान नहीं सका। जिसके बाद पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सोशल मीडिया पर शव की फोटो वायरल होने के बाद सोमवार की सुबह मृतक की पत्नी रागिनी बहनोई संतोष के साथ कोतवाली पहुंची। जहां पत्नी ने कपड़ों के आधार पर पति की पहचान की। उसने बताया मृतक उनके पति अमित कुमार वर्मा (36) थे। मूल रूप से रामपुरा थाना क्षेत्र के इंद्रानगर के रहने वाले अमित नगर में मोहल्ला कछोरन में रहकर राजमिस्त्री का काम करते थे। शनिवार की शाम वह उरई जाने की बात कहकर घर से निकले थे। रात में जब वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने सोचा कि उरई में ही किसी काम के चलते रूके होंगे। लेकिन रविवार की सुबह उनका शव आकोढ़ी दुबे के पास मिला। मृतक को देखकर लग रहा था कि किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। अत्यधिक रक्त बह जाने से उनकी मौत हो गई। बता दें मृतक के दो बेटे व एक बेटी है।