कोंच

राजा भैया ने अपने लोगों से अपने घर जनसत्ता दल में रहने का किया आह्वान

कोंच(जालौन)। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने यहां अपनी पार्टी के माधौगढ़ विधानसभा प्रत्याशी ब्रजेश सिंह राजावत के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता को जागरूक होने की जरूरत है। अपना जनप्रतिनिधि ऐसा चुनें जो हर समय सुलभ हो।
एसआरपी इंटर कॉलिज में ब्रजमोहन तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित चुनावी सभा में निर्धारित समय से तकरीबन दो घंटे देरी से पहुंचे रघुराज प्रताप सिंह ने बुंदेलखंड के साथ भावनात्मक रिश्ता जोड़ते हुए कहा, ‘बुंदेलखंड की परंपरा में भांजे को बड़ा मान दिया जाता है लेकिन अवध की भी परंपरा है मामा को मान देना। उनकी ननिहाल बुंदेलखंड (समथर) में होने के नाते उन्हें उम्मीद है कि यहां के लोगों का प्यार उन्हें जरूर मिलेगा।‘ गौरतलब है कि झांसी जनपद की पूर्व समथर रियासत में उनकी ननिहाल है और यहां से गहरा नाता होने के चलते इस बात का जिक्र उन्होंने अपने संबोधन में करके लोगों तक अपनी पहुंच बनाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि वह अपने काम के बदौलत अपने विधानसभा क्षेत्र से 6 बार चुनाव जीतते आ रहे हैं। वहां की जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया है और वह भी दिन रात देखें बिना जनता की तकलीफों में हमेशा साथ खड़े रहते हैं। उन्हें समाज के हर वर्ग और जाति का समर्थन सदैव मिलता है और उसी जनता के आदेश से उन्होंने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का गठन किया है ताकि इसके माध्यम से वह जनता की बेहतरी के लिए काम कर सकें। अभी तक आप लोग किराए के घर में रह रहे थे लेकिन अब आपका अपना घर बन गया है तो क्यों किराए के घर में रहना। उन्होंने सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा को अवसरवादी दल बताते हुए इनसे दूरी बना कर चलने और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के साथ आने का आह्वान किया।संचालन वीरेंद्र त्रिपाठी ने किया। इस दौरान ब्रजबल्लभ सिंह सेंगर, अमित रावत आदि मौजूद रहे। सभा के उपरांत राजा भैया बस स्टैंड के पास अपने प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में भी पहुंचे और फिर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
फोटो परिचय—
जनसभा को संबोधित करते राजा रघुराज प्रताप सिंह।

Related Articles

Back to top button