उपजिलाधिकारी माधौगढ़ व क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ की अध्य्क्षता में पीस कामेटी की बैठक हुई सम्पन्न
रामपुरा (जालौन)। आगामी त्योहार मोहर्रम व रक्षाबंधन को सकुशल संपन्न कराने के लिए शनिवार को रामपुरा थाने में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। क्षेत्रों में मोहर्रम में किसी प्रकार का विवाद न हो इसका आह्वान किया गया। वहीं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी तरह का कानून उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
उपजिलाधिकारी माधौगढ़ अंगद यादव ने सभी से अपील कि मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखें। ताजियादार रास्ते के अनुसार ताजिया रखें।ताजियादारों ने उपजिलाधिकारी के सामने अपनी समस्या रखी। उन्होंने संबंधित विभाग को समस्या दूर करने का निर्देश दिया।
वही सीओ माधौगढ़ देवेंद्र कुमार ने कहा त्योहार प्रेम का प्रवाह है। आपसी मेलजोल से सभी लोग त्योहार मनाएं।त्यौहार में माहौल बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस की बिल्कुल पैनी नजर रहेगी।
वही नवनियुक्त थाना प्रभारी राजीव वैस ने क्षेत्रीय जनता से अपील करते हुए कहा जिस प्रकार से पूर्व में सभी लोगों ने शांतिपूर्वक मोहर्रम व रक्षाबंधन का त्यौहार मनाकर प्रशासन का सहयोग किया था उसी प्रकार इस बार भी त्यौहार मनाना है। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार के अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयत्न करते हैं तो उसकी सूचना पुलिस को दें। उक्त मौके पर उपजिलाधिकारी माधौगढ़ ,सीओ माधौगढ़, थाना प्रभारी रामपुरा ,कस्वा इंचार्ज एवं पुलिस स्टाफ के साथ क्षेत्र के सभ्रांत ब्यक्ति व समस्त प्रधान मौजूद रहे।