रामपुरा

बारिश के कारण आठ शिकायतो में निपटा समाधान दिवस।

रामपुरा(जालौन)। शासन के निर्देशानुसार थाना रामपुरा में एसडीएम अंगद यादवव क्षेत्राअधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुआ थाना दिवस संपन्न ।थाना दिवस में 8 शिकायतें आयी जिसमे मौके पर 6 राजस्व विभाग से थी जिसमे चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया।वाकी दो शिकायते का संबंधित लेखपाल को जांच सौंप कर आख्या माँग व अन्य शिकायतों के लिए दिए गए प्रार्थना पत्र पर एसडीएम ने संवंधित अधिकारी को अग्रेशित कर निस्तारण करने के लिए कहां। मौके पर एसडीएम अंगद यादव व क्षेत्राअधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार ,नवनियुक्त थाना प्रभारी राजीव कुमार बैस,हल्का इंचार्ज इंचार्ज सुशील पाराशर व समस्त ग्राम के ग्राम प्रधान व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button