बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। छोटे भाई द्वाराबड़े भाई को बाइक मांगने पर न देने पर बड़े भाई ने गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिमनदुबे निवासी बबलू ने पुलिस को बताया कि उनका बड़ा भाई राजेश आए दिन उसके साथ गाली, गलौज व मारपीट करता रहता है। लेकिन घर में शांति बनाए रखने के लिए वह कुछ कहता नहीं है। शनिवार की सुबह वह उससे बाइक मांग रहा था। जब उसने बाइक देने से मना किया तो वह गाली, गलौज करने लगा। मना करने उसने मारपीट कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। पीड़ित भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।