बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)।घर के बाहर खड़े होकर गालियां दे रहे व्यक्ति को मना करने पर ग्रामीण ने महिला के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी ममता देवी पत्नी शिवनारायण ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के ही सरनाम उसके घर के बाहर खड़े होकर गाली, गलौज करने लगे। जब उसने बाहर आकर बताया कि घर में महिलाएं और बच्चे हैं इसलिए वह गाली, गलौज न करे। इस बात से नाराज होकर सरनाम ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब उसने बचाने के लिए चिल्लाया तो आसपास के लोगों का आता देख वह जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।