बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। प्रॉपर्टी के कार्य में घाटा होने पर कर्जदार युवक को परेशान कर रहे हैं। पीड़ित की पत्नी ने तीन लोगों पर घर में घुसकर पति के साथ गाली, गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटीकान निवासी हुस्नबानो पत्नी हफीज ने पुलिस को बताया कि उनके पति प्रॉपर्टी का कार्य करते हैं। कोरोना काल में प्लॉट की बिक्री न होने के चलते से काम में घाटा हो गया। कुछ लोगों से ब्याज पर रुपये लेकर काम में लगाया था। ऐसे में कर्जदार परेशान कर रहे हैं। पति को डरा धमका रहे हैं। जिससे पति मानसिक रूप से परेशान हैं। पीड़िता का आरोप है कि शनिवार की सुबह उनके घर में चार लोग घुस आए और गाली, गलौज करते हुए पति के साथ मारपीट करने लगे। जब उसने बचाने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की। मारपीट के बाद धमकी दी कि एक सप्ताह में उन्हें रुपये दे दें। रुपये न देने पर बेटे को मारने की धमकी दी है। पीड़िताा ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।