बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में आधा दर्जन शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें मौके पर दा शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित लेखपालों को सौंपा गया।
कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम राजेश सिंह की अध्यक्षता एवं कोतवाल शैलेंद्र सिंह की उपस्थिति में किया गया। थाना समाधान दिवस में नगर क्षेत्र के मोहल्ला तोपखाना निवासी भगवानदीन दोहरे ने खेत की रजिस्ट्री कराने के बाद भी कुछ लोगों पर खेत पर कब्जा नहीं करने देने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। छिरिया सलेमपुर निवासी चंद्रप्रकाश ने मौजा दमां में गाटा संख्या 104 खेत पर जाने के लिए बने चकरोड को कुछ किसानों द्वारा अतिक्रमणकर खेत में मिला लेने की शिकायत की। जिससे आगे के खेत के किसान खेतों पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। सहाव निवासी संजय कुमार, सतीश कुमार, ओमकार, मनीष कुमार ने गांव के लोगों द्वारा खेत में लगे पत्थर को उखाड़ने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। थाना समाधान दिवस में 6 फरियादियों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमें दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित लेखपालों को सौंपकर तीन दिन में निस्तारण करने के निर्देश एसडीएम ने दिए।