बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। मकान के आगे चबूतरा बनाकर कब्जा करने से रास्ते की चैड़ाई कम हो गई है। चबूतरा हटाने की बात कहने पर आरोपी लड़ाई झगड़े पर आमादा है। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में देकर चबूतरा हटवाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसमरा निवासी कमला देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोसी ने अपने मकान के आगे चबूतरा बना लिया है। चबूतरा बनाए जाने से आम रास्ते पर अतिक्रमण हो गया है। जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कत होती है। जब उन्होंने पड़ोसी को चबूतरा हटाने के लिए कहा तो वह लड़ाई झगड़े पर आमादा हैं। गाली, गलौज कर मारपीट की धमकी देते हैं। पीड़िता का आरोप है कि पूर्व में भी उसने शिकायत की थी। जिस पर पड़ोसी को चबूतरा हटाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी वह चबूतरा नहीं हटा रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। पीड़िता ने पुलिस से चबूतरा हटवाने की मांग की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।