बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। शादी में टैंट का सामान लेने के बाद किराए के रुपये नहीं दे रहा है। कुछ सामान भी वापस नहीं लौटाया है। टैंट संचालक ने कोतवाली में तहरीर देकर सामान व रुपये वापस दिलाने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुरली मनोहर निवासी कौशल किशोर ने पुलिस को बताया कि वह तकिया मैदान के पास टैंट हाउस की दुकान किए है। बीती 9 मई को मोहल्ला खटीकान निवासी माखन के यहां शादी होने के चलते उन्होंने टैंट का सामान किराए पर लिया था। जिसका किराया 5000 रुपये तय हुआ था। जिसमें उसने पेशगी के तौर पर 500 रुपये दिए थे। शादी के बाद जब उसने माखन से बकाया 4500 रुपये मांगे तो उन्होंने शादी में रुपये खर्च होने के चलते कुछ दिन बाद रुपये देने की बात कही। तबसे वह कई बार बहाने बनाकर उन्हें एक दो दिन में रुपये देने की बात कहता रहा। शनिवार की सुबह जब वह उनके यहां रुपये लेने के लिए गया तो उसने गाली, गलौज करते हुए मारपीट की धमकी दी। इतना ही नहीं आइंदा रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से उसके बकाया रुपये और टैंट का बाकी सामान दिलाने की मांग की है।