जालौन

सरकार ने राशन कार्ड से मिलने वाले खाद्यान्न की मात्रा में किया बदलाव

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। सरकार ने राशनकार्ड को मिलने वाले खाद्यान्न की मात्रा में बदलाव कर दिया है। अब कार्डधारियों को गेहूं से ज्यादा चावल दिया जायेगा तथा अन्त्योदय कार्ड धारक को चीनी की मिठास भी पहुंचायी जायेगी।
रसद एवं खाद्य विभाग द्वारा राशनकार्ड धारकों को को दिये जाने वाले खाद्यान्न की मात्रा में बदलाव कर दिया है। प्रधानमंत्री खाद्यान्न निशुल्क योजना के तहत अभी तक राशनकार्ड धारकों को माह की दूसरी किस्त के रूप में गेहूं व चावल दोनों दिया जाता था। अब इस योजना के तहत गेहूं बंद कर दिया गया है। अब राशनकार्ड धारक को गेहूं के स्थान पर भी चावल दिया जायेगा। पूर्ति निरीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि पात्र गृहस्थी के कार्ड धारक को प्रधानमंत्री निशुल्क खाद्यान्न योजना के तहत 5 किग्रा प्रति यूनिट के दर खाद्यान्न दिया जायेगा। इसके साथ ही माह की पहली किस्त में मिलने वाले खाद्यान्न की मात्रा में बदलाव किया गया है। पात्र गृहस्थी के कार्डधारियों को अब 2 किग्रा गेहूं तथा 3 किग्रा चावल प्रति यूनिट के हिसाब से दिया जायेगा। अभी तक कार्ड धारकों को 3 किग्रा गेहूं व 2 किग्रा चावल दिया जा रहा था। एन एफ एस ए योजना के तहत अन्त्योदय कार्डधारियों के खाद्यान्न में बदलाव किया गया अब 20 किग्रा गेहूं के स्थान पर 21 किग्रा चावल दिया जायेगा तथा 15 किग्रा चावल के स्थान पर 14 गेहूं दिया जायेगा। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि पूर्व की भांति रिफायंड, चना व नमक मिलता रहेगा साथ ही अन्त्योदय कार्ड धारक को 3 किग्रा प्रति कार्ड शक्कर मिलती रहेगी।

Related Articles

Back to top button