ललितपुर

खोद डाली पक्की सड़के , लोगों को हो रही परेशानी

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। गाँवों मे हर घर तक पीने का शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही नमामि गंगे योजना के तहत गाँव गाँव पाईप लाईन डालने का काम लगभग छ: माह से चल रहा है कभी इस मोहल्ले में खोद जाते फिर आठ दस दिन बाद दूसरे मुहल्ले मे इस तरह से बानपुर की काफी रास्ते नमामि गंगे योजना के चलते ठेकेदारों ने खोद डाली कुछ लाइनों में खोद कर पाइप लाइन डालकर उन्हें मिट्टी से बंद कर दिया परंतु बरसात में इन्हीं खोदी गई लाइनों में गड्ढे हो गए व कई जगह नालियों को तक तोड़ दिया गया जिसके चलते बरसात का पानी निकल कर सड़क पर फैल रहा है इन्हीं गड्ढों में साइकिल से चलने वाले व बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं बड़ा जैन मंदिर के पास दो पैदल चलना भी मुश्किल है इसी प्रकार आसाराम झां के मकान से लेकर सहरिया बस्ती तक सीसी रोड खोदकर ऐसे ही छोड़ दिया जिससे लोगों को निकलने में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है यह रास्ता पूरा खोदकर कर खराब कर दिया.कस्बावासियों ने प्रशासन से मांग कि की जल्द से जल्द इन रास्तों को सही कराया जाए |

Related Articles

Back to top button