कुठौंद

दिनदहाड़े टप्पेबाज महिला को बेहोश कर ले गये स्वर्ण आभूषण

कुठौंद (जालौन)। कस्बे के पुराना बाजार के पास कुछ अज्ञात लोग के द्वारा टप्पे बाज की शिकार हुई महिला गिरीशा अग्निहोत्री पत्नी लल्लूराम अग्निहोत्री अपने निवास कुठौंद मोहल्ला पुराना बाजार दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास बाजार में होली के त्यौहार का सामान खरीदने के लिए आई हुई थी उसी समय महिला को अज्ञात युवकों ने रोका और डॉक्टर का पता पंूछने लगे अज्ञात दोनों लोग काले रंग की स्प्लेंडर बाइक लिए हुए थे और महिला को कोई बेहोशी की वस्तु सुंघा आकर अचेत कर दिया। महिला के कानों के कुंडल तथा गाले से मंगलसूत्र स्वर्णाभूषण थे। महिला को दस मिनट बाद सुध वापस आई तब अपने पुत्र पंकज अग्निहोत्री को बुलाया और घटना के बारे में बताया तथा 112 डायल नंबर पर पुलिस को सूचना दी तो पुलिस तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची इसके पहले टप्पेबाज वहां से भाग चुके थे। जिसकी सूचना लिखित प्रार्थना पत्र थाना कुठौंद में दी गई।

Related Articles

Back to top button