अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। सब्जी मंडी में कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के तत्वावधान में नगरवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कालाबाजारी रोकने की मांग की गई।
बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदुम्न दीक्षित इटहिया के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक नगरवासी एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम अंकुर कौशिक को ज्ञापन देकर बताया कि जालौन सब्जी मंडी के आढ़तियों के द्वारा कालाबाजारी की जा रही है और मनमाने तरीके से फुटकर सब्जी विक्रेताओं से मंडी शुल्क लिया जा रहा है। जिसका असर फुटकर सब्जी विक्रेताओं के साथ साथ आमजन पर भी पड़ रहा है। साथ में मौजूद सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि पहले नियमानुसार 1 किलो सब्जी पर एक रुपया मंडी शुल्क लिया जाता था। लेकिन कुछ दिनों से थोक सब्जी मंडी के आढ़तियों ने एक रुपया किलो के स्थान पर 10 फीसदी शुल्क बढ़ा दिया है। जो गैरकानूनी और न्यायोचित नहीं है। बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने बताया कि बाजार नियंत्रण नीति के अनुसार शासन और प्रशासन शुल्क निर्धारित करता है। कोई भी आढ़तिया अपनी मनमर्जी से मंडी शुल्क घटा या बढ़ा नहीं सकता है। कहा कि आढ़तियों द्वारा मनमर्जी से बढ़ाया गया शुल्क वापस लिया जाए। ताकि मंहगासई पर अंकुश लग सके। इस मौके पर सब्जी विक्रेता धीरज साहू रामजी साहू, राहुल, मोहम्मद जाहिद, रहीस, इकरार, सुलेमान, मोहम्मद वसीम, शाहिद, गोपी, सलीम, शकील, वसीम, ताज मोहम्मद आदि फुटकर सब्जी विक्रेता मौजूद रहे।