ललितपुर

रेलमार्ग पर दो हिस्सों में मिला युवक का शव आत्महत्या की जताई संभावना

 

अभय प्रताप सिंह
तालबेहट ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र के करीला रेल मार्ग के समीप एक युवक का दो
हिस्सों में क्षतविक्षत शव मिलने से सनसनी मच गई। सूचना के बाद परिजन और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मौके की परिस्थियों
से संभावना जताई जा रही है कि युवक ने पटरी पर लेट कर आत्महत्या की है।प्राप्त जानकारी अनुसार खांदी के मजरा करीला निवासी पूरन 25 वर्ष पुत्रउद्देत कुशवाहा बीते कई दिनों से मानसिक रूप से बीमार था। शनिवार की तडके सुबह वह घर से चला गया। इसके बाद सुबह उसके परिजनों को सूचना मिली किकरीला रेल मार्ग के समीप उसका क्षतिविक्षत शव रेल पटरी पर पडा हुआ है।जिसके बाद परिजनों ने रेलवे पुलिस को सूचना दी। मौके पर युवक का शव धड केनीचे से अलग था। जिससे संभावना जताई जा रही मानसिक स्थिति से परेशान युवकने आत्महत्या की है।

Related Articles

Back to top button