प्रधान ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर ग्राम पंचायत की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की उठाई मांग
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। ग्राम पंचायत लहचूरा व उसके मजरा कोरीपुरा में तालाब, खाद के गड्ढे, मरघट व बंजर भूमि आदि पर अवैध कब्जा होने से ग्राम पंचायत विकास कार्य नहीं करा पा रही है। प्रधान समेत सदस्यों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर ग्राम पंचायत की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम लहचूरा व कोरीपुरा के प्रधान अनिल कुमार वर्मा के साथ सदस्य अखिलेश सिंह, रज्जन शाह, रामदास, शंकरदयाल साहू, सुनील कुमार आदि ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि ग्राम पंचायत लहचूरा व उसके मजरा कोरीपुरा में ग्राम पंचायत की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है। अतिक्रमण हटाने की बात कहने पर भी मान नहीं रहे हैं। उल्टा झगड़े पर आमादा हैं। अवैध कब्जे होने की वजह से गांव में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत खाद के गड्ढों का भी निर्माण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि गांव में अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण की गई जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए ताकि गांव में विकास कार्य कराए जा सकें और सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना को क्रियान्वयित किया जा सके।



