युवती से रुपए लेकर वापस ना करने के मामले में नमो नमो सनातन हिंदू महासभा ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। एक्सिस बैंक में कार्यरत कर्मचारी ने साथी युवती कर्मचारी को एक वर्ष में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर दो लाख रुपये ले लिए। वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। युवती के पिता नमो नमो सनातन हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
नमो नमो सनातन हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरीपुरा निवासी सत्यनारायण मिश्रा ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विनय मौर्य को सौंपकर बताया कि उनकी बेटी कीर्ति मिश्रा एक्सिस बैंक की शाखा नोएडा में पीएल पद पर कार्यरत है। उसी शाखा में ईंटों थाना गोहन निवासी आशीष भी कार्यरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि युवक ने उनकी बेटी को बताया कि वह उसे दो लाख रुपयें दे देगी तो वह एक वर्ष में रुपये दोगुना करके उसे दे देगा। जिले का ही निवासी होने और एक ही शाखा में कार्यरत होने की वजह से बेटी ने विश्वास में आकर 1,50,000 रुपये ऑनलाइन व 50000 रुपये नकद युवक को दे दिए। समय पूरा होने पर जब बेटी ने युवक से रुपये मांगे तो वह पहले तो बहाने बनाता रहा। फिर रुपये देने से न सिर्फ इंकार कर दिया बल्कि बेटी को धमकाया भी है। जिसके चलते बेटी बीमार हो गई है। उन्होंने इसकी शिकायत दो दिन पूर्व कोतवाली पुलिस से भी थी। लेकिन अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर बेटी की रुपये वापस दिलाए जाएं। ज्ञापन में भगवती प्रसाद मिश्रा, इंद्रजीत सिंह गुर्जर, मिथलेश कुमार, सिंटू महाराज, राजा भैया, संतोष, राहुल यादव, अंकित शुक्ला आदि ने हस्ताक्षर किए।



