बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। बिजली का तार जोड़ने के लिए खंभे पर चढ़े संविदा कर्मचारी को करंट लग गया। करंट लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे मेडीकल कालेज में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मकरंदपुरा निवासी जितेंद्र कुमार (26) संविदा पर बिजली विभाग में काम करता है। संविदा कर्मचारी के पड़ोसी गांव नैनपुरा में बिजली नहीं आ रही थी। प्राइमरी स्कूल के पास टूटे तार को वह जोड़ने के लिए गया था। सुबह करीब साढ़े 10 बजे वह बिजली के खंबे पर चढ़कर बिजली का तार ठीक कर रहा था। इसी दौरान बिजली आ जाने के कारण उसे करंट लग गया। ग्रामीणों के अनुसार उसने फोन करके कुकरगांव से शटडाउन मांगा था। तार टूटा होने के कारण शटडाउन की जानकारी नहीं हो पाई और जितेंद्र खंभ पर चढ़ गया। जिससे उसके करंट लग गया और वह जमीन पर गिर गया। घायल संविदा कर्मचारी को ग्रामीणों की मदद और एम्बुलेंस से उसे मेडीकल कालेज उरई भेजा गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद उच्च संस्थान के लिए रेफर कर दिया गया।



