सूरज ज्ञान मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
कोंच(जालौन):केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई)इंटरमीडिएट कक्षा का शुक्रवार को कई दिनों के इंतजार के बाद परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया जिससे परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे।सीबीएसई बोर्ड के तहत नगर में संचालित एक मात्र सूरज ज्ञान मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
छात्रा माही अग्रवाल ने 96.8 प्रतिशत,काव्या अग्रवाल ने 95 प्रतिशत, ओजश्वी अग्रवाल ने 95.6 प्रतिशत, शिवम अग्रवाल ने 94.6 प्रतिशत व मधुर टंडन ने 92.2 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल सहित अपने गुरुजनों, माता पिता का नाम रोशन किया।स्कूल की प्रबंधसमिति के अध्यक्ष डॉ आरबी जैन, प्रबंधक अंकुर यादव, प्रधानाचार्य मनोहर निरंजन, अकाउंटेंट अंजना निरंजन आदि ने छात्र छात्राओं का माल्यार्पण कर उनका मुंह मीठा कराया और उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।