जालौन

चुनावी रंजिश को लेकर 4 युवकों ने दलित युवक के साथ की मारपीट

जालौन (उरई)। चुनावी रंजिश को लेकर 4 युवकों ने दलित युवक के साथ मारपीट कर तथा पत्थर मार कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मारपीट कर दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गडेरना निवासी अवनीश दोहरे पुत्र उमाशंकर ने बताया कि गांव में उनके साथ मंदिर जाने वाले रास्ते पर गांव के लोगों ने जबरन चुनावी रंजिश को लेकर गाड़ी को रुकवा लिया। गाड़ी रूकवाने के बाद जाति सूचक गालियां दी तथा पत्थर से उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया है। गाली गलौज करने व कार को क्षतिग्रस्त करके आरोपित अलधकिशोर, कन्हैयालाल, देवेन्द्र व रामजी जान से मारने की धमकी देकर चले गये थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच चारों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा सी ओ जांच कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button