
रिपोर्टअनुराग श्रीवास्तव सम्पादक सत्येन्द्र सिंह राजावत
जालौन (उरई)। आयुष्मान भारत हैल्थ एवं वेलनेस सेंटर उप स्वास्थ्य केंद्र कैंथ की महिला कर्मचारी के साथ गांव के युवक ने शराब पीकर गाली गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी। कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
उप स्वास्थ्य केंद्र कैंथ में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मोहनी पाल पुत्री राम नरेश निवासी शांति नगर उरई पदस्थ है। वह चिकित्सालय में काम कर रही थी। इसी दौरान का युवक राहुल पुत्र कुशलपाल निवासी कैंथ आ गये हैं। वह बोले कि वह गिर गये हैं जिससे उनकी चोटें आ गयी है। घायल का उन्होंने प्राथमिक उपचार कर दिया।उपचार करने के बाद वह शराब के नशे में भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। उनसे घर जाने के लिए कहा तो वह नहीं गया तथा गाली-गलौज करता है।उन्होंने घटना की जानकारी ए एन एम तुलसा देवी को दी जब वह मौके पर आयी तो वह जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ गाली-गलौज करने के साथ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है