अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया।माधौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सिहारी निवासी युवक गोलू (19) बाइक से किसी काम के चलते जालौन आए थे। देर रात करीब 8 बजे वह वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी कमसेरा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हेलमेट न पहने होने के चलते सिर में चोट आई। हादसे में गोलू की मौके पर ही मौत हो गई। मौके से निकल रहे राहगीर उसे सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।