कदौरा

हलवाई की पुत्री ने हाई स्कूल में 80 % अंक पा कर मा बाप का नाम रोशन कर दिया पुत्री की सफलता से मा बाप सहित दादी फुले नही समा रहे

अमित गुप्ता
कदौरा जालौन गौरतलब है की माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित हाई स्कूल के रिजल्ट में नगर निवासी राजेश गुप्ता की पुत्री प्रिंसी गुप्ता ने 80% अंक पाए है जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ तो प्रिंसी की माता जसोदा देवी ने पुत्री को मिठाई खिला कर सफलता मिलने पर बधाई दी इस मौके पर प्रिंसी ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एव गुरुजनों को दिया उसने कहा कि माता कभी भी उनसे घरेलू काम को नही कहती है जिससे वो मन लगा कर पढ़ाई करती है उसका सपना है कि वो आईएएस बन कर देश की सेवा करना चाहती है । वही मजदूर रामौतार का बेटा पीयूष कुमार दोहरे ने 600 में 481 अंक प्राप्त कर दिया है पिता एक समाचार पत्र का वितरक है पीयूष कुमार ने बताया कि वो भी आईएएस बन कर देश सेवा करना चाहता है

Related Articles

Back to top button