कोंच

आग लगने से घर गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक

कोंच(जालौन)। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरोदा कलां में शनिवार देर रात एक घर में लगी आग के की चपेट में आने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात गांव बरोदा कलां में गजेंद्र उर्फ राजेंद्र पुत्र स्व. अजमेर सिंह ठाकुर के घर में शनिवारध्रविवार की देर रात करीब 3 बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जब आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तो गजेंद्र के लड़के की आंख खुल गई। उसने घर को धधकते हुए देखा तो सो रहे परिजनों को जगाया। तब तक मोहल्ले के लोग भी मौके पर आ गए और सबने मिलकर समरसेविल से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक घर जलकर राख हो चुका था। गजेंद्र ने यूपी 112 को भी सूचना देकर मौके पर बुला लिया था और सुबह करीब पौने 5 बजे फायरबिग्रेड की भी गाड़ी आ गई लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। सूचना पर थाना कैलिया के दरोगा कमलनारायण सिंह ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।

Related Articles

Back to top button