
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। महिला मित्र के साथ पैतृक गांव में गए युवक के साथ भाई व भतीजे ने घर में घुसकर अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरिया खुर्द निवासी गिरजा प्रसाद हाल निवास इंद्रानगर उरई ने पुलिस को बताया कि वह उरई में रहते हैं। रविवार को वह अपनी महिला मित्र के साथ अपने पैतृक मकान में आया था। इसी दौरान उनका भाई शिव प्रसाद व उनका बेटा कोमल आ गए और उनके घर में घुस आए। उन्होंने गाली देकर उसे घर से चले जाने के लिए कहा और कहा कि उसके मकान में वह रहेंगे। जब उसने इसका कारण पूछा तो दोनों ने मिलकर उसके व महिला मित्र के साथ मारपीट कर दी। जिसमें महिला मित्र को गंभीर चोटें आई हैं। उनके चिल्लाने पर आसपास के लोगों को आता देख दोनों जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने महिला का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि रविवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।