
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। चोरी की योजना बना रहे दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने एक तमंचा, जिंदा कारतूस व चाकू बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।
रविवार की रात कोतवाल अजीत सिंह को सूचना मिली कि गायर के पास दो संदिग्ध व्यक्ति भैंस चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने एसआई शैलेंद्र सिंह को पुलिस फोर्स के साथ मौके पर भेजा। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उरई मार्ग पर ग्राम गायर के पास से चोरी की योजना बना रहे मोहम्मद अशफाक पुत्र अब्दुल अजीज व मोहम्मद कलीम पुत्र मुन्नन निवासीगण मोहल्ला भट्टीपुरा थाना कालपी को पकड़ लिया। पुलिस को अशफाक की तलाशी के दौरान एक अदद तमंचा व कारतूस बरामद किया। जबकि कलीम के पास से तलाशी के दौरान एक अवैध चाकू बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया कि वह भैंस की चोरी करते हैं। चाकू से वह रस्सी काटते हैं और तमंचा से जरूरत पड़ने पर सुरक्षा करते हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त की जाने वाली पिकअप गाड़ी को भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि चोरी की योजना बनाते हुए दो चारों को पकड़ा गया है। जिनके पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।