
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। उरई जालौन मार्ग पर भिटारा के पास मंदिर से दर्शन कर बाइक से लौट रहे पिता, पुत्री की बाईक में तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार तीन लोग घायल हो गए। स्कूल से लौट रहे शिक्षक ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। युवती की हालत गंभीर होने पर उसे उच्च संस्थान के लिए रेफर किया गया है। घटना के बाद आरोपी बाईक सवार मौके से भाग निकला।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छानी निवासी पप्पू लाल (45) अपनी बेटी स्वाति (22) व चार वर्षीय बेटे हिमांशु के साथ गांव से पहाड़पुरा स्थित मां कामांक्षा देवी मंदिर के दर्शन करने के बाद अपरान्ह करीब दो बजे वापस घर लौट रहे थे। जब उनकी बाईक भिटारा के पास स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंची तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक के चालक ने बेकाबू होकर उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारकर बाईक सवार मौके से निकला। जबकि टक्कर लगने के कारण बाईक सवार तीनों को सड़क पर गिरकर घायल हो गउ। इसी दौरान वहां से निकल रहे शिक्षक धर्मेंद्र सिंह चौहान ने उन्हें कार में बैठाकर सीएचसी में भर्ती कराया। घायलों के उपचार के बाद स्वाति की हालत गंभीर होने पर उसे उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया। वहीं घायल हिमांशु व पप्पू को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।