अभय प्रताप सिंह
मडावरा( ललितपुर)- थाना मडावरा अंर्तगत ग्राम साढूमल और सतवाँसा के बीच लोडर अज्ञात वाहन एवं बाइक में टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी,दो बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त विवरण में जानकारी मिली है कि मडावरा निवासी अभिनीत श्रीवास्तव तनय आनंद किशोर 30वर्ष,अंकित पुत्र कौशल किशोर श्रीवास्तव तथा पिपरिया थाना गिरार में तैनात अध्यापक विनय कुमार गुप्ता निवासी चिरगाँव बाइक से किसी समारोह में जा रहे थे। जब उनकी बाइक साढूमल और सतवाँसा के बीच पहुची, तभी विपरीत दिशा से आ रही लोडर पिकप ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे सभी बाइक सवार गिर गये।
और घटना स्थल पर अध्यापक विनय कुमार गुप्ता की मौके पर मौत हो गयी और मडावरा निवासी अभिनीत श्रीवास्तव,तनय आनंद किशोर श्रीवास्तव अंकित तनय कौशल किशोर श्रीवास्तव की हालत गम्भीर होने पर 108 एम्बुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महरौनी ले नाय गया ।जहाँ पर प्राथमिक चिकित्सा उपरान्त दोनों लोगो की हालत गम्भीर पाए जाने के कारण जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।