कालपी जालौन आज कालपी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर इटौरा मे पांच सेक्टरों की बैठक हुई बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया जिला अध्यक्ष बसपा धीरेन्द्र चौधरी कहा समाजिक भाई चारा बनाकर सर्व समाज को जोड़कर पार्टी को मजबूत करे, अकबरपुर इटौरा जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि संगठन में पिछड़े बर्ग के साथ साथ एससी , अल्पसंख्यक को भी पार्टी के कैडर से जोड़ना होगा उन्होंने कहा कि आप ने जो हमें जिम्मेदारी सौंपी उसका हम अक्क्षर सा पालन कर अकबरपुर इटौरा क्षेत्र का चौमुखी विकास कराने का भरपूर्ण प्रयास करेंगे बैठक मे जिला सचिव मनीष आनन्द, विधान सभा अध्यक्ष राजेश गौतम, जगाराम पाल वि.स.सचिव, विनोद पाल बिधान सभा कोषाध्यक्ष , रामौतार राजा,जीतू पाल, जगमोहन दोहरे पूर्व प्रधान, हरगोविंद सांई, अशोक दोहरे प्रिंस गौतम, श्याम कुशवाहा, रविन्द्र गौतम विनोद कुमार, अतुल यथार्थ,दिलीप कुरहना, जसवंत सिंह वारा, डेविड दोहरे, अखिलेश मटरा सहित सैकड़ों की संख्या मे बहुजन समाज पार्टी के सैक्टर एवं बूथ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.