जालौन(उरई)। सरकार हर घर में स्वच्छ जल नल के माध्यम से पहुंचाने के लिए योजना चला रही है। वहीं ग्राम औरेखी में घर घर जल पहुंचाने के लिए ट्यूबवेल लगाया गया है। गर्मी के मौसम में 1 माह से ट्यूबवेल खराब है जिसके कारण गांव में पाइपलाइन के माध्यम से होने वाली जलापूर्ति ठप्प है।
विकास खंड के औरेखी में 12 वर्ष पूर्व पानी की टंकी के निर्माण के साथ गांव में पाइपलाइन डाली गयी थी। पाइपलाइन डालने से लेकर अब तक यह परियोजना अधिकारियों की उपेक्षा का दंश झेल रही है। पाइपलाइन की गुणवत्ता ठीक न होने के आये दिन पाइपलाइन में लीकेज हो जाता है। किसी तरह लोगों का काम चल रहा था। गर्मी के मौसम में 1 माह से ट्यूबवेल खराब होने के कारण पाइपलाइन से गांव में होने वाली जलापूर्ति पूरी तरह ठप्प पड़ी है। अनमोल कुमार प्रजापति, मकरंद सिंह राजावत,नीरज सिंघानिया,राम मोहन पाल बताते हैं कि ट्यूबवेल खराब होने के कारण हम ग्रामीणों को पानी की बहुत दिक्कत हो रही है। जिनके घरों के पास हैंडपंप नहीं है। वहां के बाशिंदे पानी के लिए भटक रहे हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से खराब पड़े ट्यूबवेल को ठीक कराने की मांग की है जिससे गांव की जलापूर्ति सुचारू हो सके।