जालौन

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आइसक्रीम फैक्ट्री का भरा नमूना

जालौन(उरई)। गर्मी के मौसम में संक्रमण को रोकने के लिए खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए प्रयास कर रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में सिरसाकलार में आइसक्रीम की फैक्ट्री से आइसक्रीम का नमूना भरा। मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल शर्मा ने पुलिस टीम के साथ सिरसाकलार में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया है। टीम ने रहीस खान की आइसक्रीम फैक्ट्री से आइसक्रीम का नमूना भरा है तथा जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के होने की खबर लगते ही बाजार बंद हो गया। दुकानदारों ने अपनी दुकानों की शटर गिरा दी जिससे अन्य दुकानों से नमूने नहीं भरे जा सकता। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल शर्मा ने बताया कि आगे भी नमूना भरने की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button