अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। महरौनी से दो किमी दूर स्थित ग्राम जखौरा जाने का सम्पर्क मार्ग बरसों से खराब डला है जिससे ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को आवगमन मे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है |ग्रामीण काफी बरसों से इसके निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन अभीतक इस ओर किसी ने ध्यान नही दिया है |
भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष शिवा सिंह तोमर ने जिला प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी एवं पीडबल्यूडी राज्य मंत्री बृजेश सिंह को ज्ञापन सौपकर जखौरा मार्ग को बनाये जाने की मांग की है और ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने सडक मार्ग न होने के कारण ग्रामीणों की समस्याओ से मंत्री एवं अधिकारियों को अवगत कराया |जिला प्रभारी मंत्री ने समस्या के शीघ्र निवारण की बात कही |



