कोंच

फ़िल्म फेस्टिवल की सफलता के लिए उपवास रखेंगी बालिकाएं

कोंच(जालौन):आगामी दिनों में कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल आयोजन को लेकर गर्ल्स पावर विंग से जुड़ी बालिकाओं ने तय किया है कि वह एक दिन का उपवास रखकर फेस्टिवल के सफल आयोजन हेतु ईश्वर से प्रार्थना करेंगी,साथ ही नगर के आमजन से फेस्टिवल आयोजन के लिए आर्थिक सहयोग की अपील भी करेंगी।
उधर, स्थानीय अग्रवाल भवन में महोत्सव आयोजन से पूर्व जारी वी वांट टू फ्लाई कार्यशाला के 8वें दिन बीजेपी नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, सरस आर्ट ग्रुप के संचालक संजीव स्वर्णकार सरस, अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष राजाराम अग्रवाल,प्रभंजन गर्ग, बांसुरी बादक हिमांशु आदि गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों ने कार्यशाला में पहुँचकर प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। कार्यशाला में डांस का प्रशिक्षण टीवी शो इंडिया गॉट टैलेंट फाइट सीजन 2 फेम राहुल कश्यप, अजंली राठौर, दीक्षा सोनी, वंशिका अग्रवाल, सिया अग्रवाल व मेहंदी का प्रशिक्षण मानसी गुप्ता,महक लखेरे एवं मेकअप हेयरस्टाइल पार्लर का प्रशिक्षण साक्षी सेठ, अलीशा मुबारक ने दिया।फेस्टिवल के संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने कहा कि किसी व्यक्ति व संस्था विशेष या विचारधारा विशेष का फेस्टिवल आयोजन नहीं है बल्कि फेस्टिवल आयोजन समूचे कोंच नगर का है।कार्यशाला में नैन्सी शिवहरे, कंचन वर्मा, कीर्ति झा, ज्योति राठौर, दीप्ति शिवहरे, भारती अहिरवार, अजंली यादव,अंशिका चौरसिया,वंशिका रस्तोगी,छवि गुप्ता, अक्षरा रस्तोगी, वैष्णवी सोनी, नियति यादव,मानसी चौरसिया, मुस्कान कुशवाहा, वैष्णवी पाटकार, मीठी सोनी,अन्या गुप्ता, नव्या सोनी, समृद्धि सोनी,संस्कृति सोनी,माही अग्रवाल, मान्या गुप्ता, पीहू, मिष्टी, सृष्टि चौरसिया,राधिका अग्रवाल,सोनाली झा, सलोनी,रिया, राधिका, स्नेहा अग्रवाल,तान्या,सेजल अग्रवाल, करिश्मा अहिरवार, रेशमा बानो, सोनम कुशवाहा, कोमल वर्मा, काव्या सोनी, नैना सोनी, पारुल सिंह, साक्षी चौरसिया, भक्ति दुबे आदि उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button