उपजिलाधिकारी ने जरूरत मंद छात्रों को दी पुस्तकें दो पत्रकारों को किया सम्मानित
कालपी जालौन आम जनता को अपने कार्यों से संतुष्ट कर उनकी समस्याओं का समाधान करने तथा कालपी नगर में हटाए गए अतिक्रमण में लोगों को समुचित समय देकर और कागजों का अध्यन कर सामान्य रूप से न्यायोचित कार्यवाई करने तथा गरीब निर्धन छात्रों की शिक्षा में अपना सहयोग देकर युवाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक आई ए एस उपजिलाधिकारी कालपी को नगर की प्रमुख समाज सेवी संस्था न्यू लोक कल्याण समिति ने माल्यार्पण कर प्रशंसा पत्र देकर एवं अंग वस्त्र उढा़ कर सम्मानित किया।
वहीं उपजिलाधिकारी अंकुर कौशिक आइएएस द्वारा नगर के एतिहासिक महत्व को और नगर के वास्तविक अधिकार को अपनी कलम के माध्यम से उजागर करने तथा नगर में अवरूद्ध विकास कार्यों को कराने के लिए निरंतर अपनी लेखनी से मांग करने वाले हिन्दी दैनिक समाचार पत्र राष्ट्रीय स्वरूप के तहसील संवाददाता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष मनोज पाण्डेय तथा हर खबर पर पैनी नजर रखने वाले सक्रिय पत्रकार रेहान रजा को सम्मानित किया।
संस्था के संरक्षक दो राष्ट्रपति पुरूस्कारों से सम्मानित शिक्षक छोटेलाल विश्वकर्मा संस्था के अध्यक्ष सुरेश वर्मा सेवा निवृत्त प्रवक्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य टक्कर बापा इण्टर कालेज समाज सेवी सपा नेता शिव बालक सिंह पूर्व ग्राम प्रधान धमना संस्था के सचिव आसिफ नफीब आदि की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम में इण्टर की छात्रा पलक श्रीवास्तव, छात्र सुमित और उत्कर्ष को उपजिलाधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा किताबें प्रदान की गई जिससे उत्साहित होते हुए वरिष्ठ व्यापारी संस्था के सचिव आसिफ नफीस ने तीन छात्रों को सभी पुस्तकें देने की बात कही। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से नायब तहसीलदार और,सस्था के तमाम पदाधिकारी वह सदस्यों में मु, इमरान, अजय कुमार,सहनूर जावेद खान,फहीम खां,मु, आसिफ आदि उपस्थित रहे।