कोंच(जालौन)। कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम भेंड़ में सरकारी तालाब की नापजोख कर अतिक्रमण हटाये जाने में राजस्व कर्मियों द्वारा पक्षपात करने और विरोध करने पर घरों पर बुलडोजर चलवा देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
ग्राम भेंड़ निवासी सुशील, शारदाप्रसाद,बलबीर, धर्मेन्द्र, रामबिहारी, रामलला, रामकुमार, नरेशचंद्र,ओमप्रकाश आदि ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव में स्थित सरकारी तालाब की नापजोख के बाद अतिक्रमण हटाने के नाम पर कानूनगो व लेखपाल पक्षपात कर रहे हैं और मिलीभगत कर कुछ लोगों को सीमा से अधिक छूट दी जा रही है।ग्रामीणों ने शिकायती पत्र में कहा कि ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने इस बाबत विरोध जताया तो कानूनगो व लेखपाल ने अपने पद की हनक दिखाते हुए कहा कि हम जैसे चाहेंगे वैसे नापजोख कर अतिक्रमण हटवाएंगे और अगर ज्यादा बोले तो घरों पर बुलडोजर चलवा देंगे। उक्त ग्रामीणों ने शिकायती पत्र में कहा कि तालाब की तीन बार नापजोख हो चुकी है।ग्रामीणों ने एसडीएम से कानूनगो व लेखपाल को हटाकर दूसरी टीम गठित कर तालाब की फिर से नापजोख कराये जाने की मांग की है।