जालौन

थोक फल एवं सब्जी मंडी की व्यवस्थाओं को लेकर मंडी सचिव ने किया निरीक्षण

बबलू सेंगर महिया खास

जालौन। नगर की थोक फल एवं सब्जी मंडी की व्यवस्थाओं को परखने के लिए व्यापारियों की मांग पर मंडी सचिव ने मंगलवार की सुबह मंडी परिसर मंे पैदल भ्रमण किया। उन्होंने व्यापारियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।
मंडी सचिव रवि कुमार ने मंगलवार की सुबह बंगरा मार्ग स्थित थोक फल व सब्जी मंडी में पैदल भ्रमण कर निरीक्ष्द्वाण किया। जहां उन्होंने मंडी की सफाई व्यवस्था, पेयजल सुविधा और प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि पेयजल और रोशनी की स्थिति संतोषजनक है, लेकिन व्यापारियों ने साफ-सफाई को लेकर चिंता जताई। इस पर मंडी सचिव ने साफ कहा कि सफाई एक सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी व्यापारी सड़े-गले फल और सब्जियों के अवशेषों को निर्धारित स्थान पर डालें। खुले में कचरा फेंकने से न केवल गंदगी फैलती है, बल्कि जानवर भी मंडी परिसर में विचरण करने लगते हैं। उन्होंने ठेकेदार को भी निर्देशित किया कि सफाई व्यवस्था बेहतर बनाया जाए। निरीक्षण के दौरान व्यापारी अशफाक राईन, हाजी रियाज, आरिफ, हाजी लल्लू आदि ने मंडी सचिव को बताया कि मंडी की सड़कें में कई स्थानों पर गड्ढे हो गए हैं, जिससे आवागमन में परेशानी होती है। नीलामी चबूतरों और दुकानों के आगे लगे टिन शेड जर्जर हो चुके हैं, जिससे बारिश के दौरान दुकानदारों को काफी दिक्कत होती है। इसके अलावा, कई दुकानों के फर्श भी टूटने लगे हैं, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने व्यापारियों की समस्या को सुनकर आश्वासन दिया कि सभी मांगों का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। जैसे ही प्रस्ताव स्वीकृत होगा और धनराशि प्राप्त होगी, कार्य तत्काल शुरू करा दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button