
सहारनपुर । भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है जहां पर उसका मुकाबला कल नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया से होना है जिसे लेकर पूरे देश में लोग भारतीय टीम की जीत के लिए अलग-अलग तरीके से हवन यज्ञ कर टीम की जीत की दुआ कर रहे हैं सहारनपुर हकीकत नगर ग्राउंड में लोगों ने मिलकर हवन यज्ञ किया और भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की दुआ की लोगों का कहना है कि जिस तरीके से भारतीय क्रिकेट टीम 2023 वर्ल्ड कप खेली है और अपने सभी मैच एक तरफ जीती है उसे देखकर लगता है कि इस बार भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने से कोई रोक नहीं सकता क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम के साथ 140 करोड लोगों की दुआएं भी हैं….