
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर के वार्ड संख्या नौ स्थित मोहल्ला शाहगंज में बारिश के मौसम ने लोगों की मुसीबतें और बढ़ा दी हैं। बस्ती की कई गलियों में खडंजा उखड़ गए हैं। सड़कें भी कच्ची हैं और बरसात का पानी उनमें भरकर कीचड़ में तब्दील हो गया है। लोगों का निकलना दूभर हो गया है।
बंगरा मार्ग स्थित छहपुला के पास बसी शाहगंज मोहल्ले में नालियों और सड़कों की हालत बदहाल है। स्थानीय निवासी वाहिद, हामिद और शकील अंसारी, अनवर, जुबैर, राजू, छोटू, अनवर सिद्दीकी आदि ने बताया कि शकील अंसारी के घर से लेकर शाकिर सुरमा वाले के मकान तक की गली में पानी निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। सड़क भी खुदी हुई है। अधूरा पड़ा नाला और टूटी नालियों के कारण बरसात का पानी गलियों में भरकर कीचड़ बन चुका है। न सिर्फ बुजुर्ग और बच्चे बल्कि महिलाएं भी कीचड़ से होकर निकलने को मजबूर हैं। दो वर्षों से लगातार सभासद से गलियों मंे इंटरलॉकिंग और नाले के निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि सभासद का घर भी इसी मोहल्ले में स्थित है, इसके बावजूद समस्याओं की अनदेखी हो रही है। उन्होंने प्रशासन से समस्या का समाधान कराने की मांग की है।



