कोंच

एनएसएस शिविरःफेक न्यूज व तम्बाकू निषेध विषयक पर हुई संगोष्ठी

कोंच(जालौन)। स्थानीय अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे एक दिवसीय शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों की स्वयं सेविकाओं ने सहभागिता की। आयोजित शिविर में स्वयं सेविकाओं को मानवाधिकार एवं फेक न्यूज के बारे में जानकारी दी गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान समय में मोबाइल एवं अन्य संचार माध्यमों के जरिए फेक न्यूज से समाज में जो भ्रम की स्थिति पैदा की जाती है इससे बचने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से इस प्रथा को रोकने की जरूरत है। इसके लिए सभी स्वयं सेविकाओं को जागरूक रहने और अपने आसपास के लोगों को भी सचेत रहने के लिए कहा गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीषा वर्मा एवं डॉ. नौशाद अहमद, वरिष्ठ रंगकर्मी संतोष दीक्षित, प्राध्यापक डॉ. मृदुल दांतरे, डॉ. निधि मिश्रा. अंजना द्विवेदी, साल्वी राठौर, आकाश निगम, आलोक शर्मा, गौरव श्रीवास्तव, वीरेंद्र त्रिपाठी, महेंद्र परिहार, धनेंद्र श्रीवास्तव आदि इस दौरान उपस्थित रहे।
वहीं सेठ बद्री प्रसाद महाविद्यालय में चतुर्थ एकदिवसीय शिविर में तम्बाकू के सेवन से होने वाली शारीरिक हानि से स्वयंसेवकों को जागरूक किया गया। कॉर्डिनेटर कन्हैया नीखर, प्राचार्य बृजेन्द्र सिंह व कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरताज खान ने कहा कि तम्बाकू के सेवन से देश भर में प्रति वर्ष लाखों की संख्या में महिलाएं व पुरुष कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का शिकार हो रहे हैं जो चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को स्वयं जागरूक होकर समाज को जागरूक करना होगा।छात्र अरुण ने अपने विचारों में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1987 में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाने की शुरुआत की थी लेकिन संगठन के संसोधित प्रस्ताव पर 1988 से हर वर्ष 31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।इस दौरान उपस्थित स्वयंसेवकों ने तम्बाकू के सेवन से दूर रहने की शपथ ली।
फोटो परिचय—
छात्र-छात्राओं को जागरूक करते वक्ता।

Related Articles

Back to top button