अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन ।बहू के खेत में काम करने से मना करने पर ससुरालवालों ने बंधक बना मारपीट कर दी जिससे महिला घायल हो गयी। पीड़ित महिला ने घटना की शिकायत पुलिस से की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमखेड़ा निवासी पूजा देवी पत्नी पवन कुमार ने बताया कि उनका बच्चेदानी का आप्रेशन हुआ है जिसके कारण उसे काम करने में दिक्कत है। उनके पति पवन कुमार, देवर शिवमंगल, सास प्रेमा देवी व संतोष कुमार उनसे जबरन खेत में काम कराना चाहते हैं। जब उन्होंने काम करने से मना किया तो इन लोगों ने मिलकर उनके साथ मारपीट कर दी जिससे हाथ की हड्डी टूट गयी है। महिला ने आरोप लगाया है ससुरालवालों ने उन्हें छोटे 6 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार के साथ घर से निकाल दिया है जिससे वह अपनी मां के पास आ गयी है। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।