जालौन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहली बार ऑपरेशन द्वारा हुई डिलीवरी

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सेंगर महिया खास

जालौन। नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहली बार ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी कराई गई। डिलीवरी में बच्ची की किलकारी सुनकर मां के आंसू छलके। तो डॉक्टरों की टीम इस सफलता खुश नजर आई।
नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अभी तक नार्मल डिलीवरी की सुविधा थी। लगभग एक माह पूर्व बिल्हौर से स्थानांतरित होकर आई महिला सर्जन डॉक्टर गरिमा सिंह के आने के साथ ही सीएचसी में सीजेरियन सुविधा भी शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को अस्पताल में पहली बार सर्जरी द्वारा बच्ची को जन्म दिलाया गया। नगर के मोहल्ला खंडेराव निवासी नेहा वर्मा (28) पत्नी निखिल कुमार की डिलीवरी होनी थी। नार्मल डिलीवरी में समस्या आ रही थी। जिसके बाद डॉ. गरिमा सिंह ने ऑपरेशन के द्वारा डिलीवरी कराने का निर्णय लिया। जिसके लिए सभी तैयारियां कर ली गईं। शुक्रवार की दोपहर नेहा को एडमिट कर डॉ. गरिमा सिंह के नेतृत्व डॉ. संजीव प्रभाकर, डॉ. रामकरन सिंह, डॉ. योगेश आर्या, रेनू चौहान, अवधेश राजपूत, छवि व नरेंद्र कुमार की टीम द्वारा ऑपरेशन की शुरूआत की गई। तीन बजकर पैंतालीस मिनट पर सीजेरियन विधि द्वारा बच्ची को सफलतापूर्वक जन्म दिलाया गया। जैसे ही बच्ची की किलकारी मां ने सुनी तो उसकी आंखों में आंसू आ गए। वहीं, डॉक्टरों की टीम इस सफलता पर खुश नजर आई। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर कपिल देव गुप्ता ने पूरी टीम को बधाई दी। सीजेरियन सुविधा शुरू होने पर बच्ची के पिता निखिल कुमार ने बताया कि यह एक बेहतर प्रयास है। पहले लोगों को प्राइवेट चिकित्सकों के पास ऑपरेशन करवाना पड़ता था। जिसमें काफी रुपये खर्च होते थे। सरकारी अस्पताल में सुविधा शुरू होने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button