जालौन (उरई)। उरई में रिनियां फाटक के पास मिले युवक के शव के मामले में मृतक के पिता ने पुलिस पर मामले में हीलाहवाली करने एवं हत्या को आत्महत्या के रूप में दर्शाने का आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायती पत्र भेजा। पिता ने मामले की निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। अन्यथा की स्थिति में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की भी बात कही।
औरैखी निवासी सुशीलचंद्र गुप्ता ने एसपी रवि कुमार को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया कि 9 मई को उनके पुत्र का शव उरई में रिनिया फाटक के पास मिला था। उनके बेटे के शरीर में काफी चोटें के निशान थे। उसके शरीर में 8 स्थानों पर फ्रेक्टर था और सिर पर भी वार किए गए थे। पैर की हड्डी भी टूटकर अलग हो चुकी थी। उक्त मामले में उन्होंने सात लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसका रिपोर्ट पुलिस ने पंजीकृत कर ली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद पुलिस उनके पुत्र की हत्या को आत्महत्या दिखाने में जुट गई। बीती 28 मई को जब उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन दिया तब दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। उन्हें भी आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जेल भ्ेोजा गया। जबकि मामला हत्या का है। उन्होंने मांग की है कि उनके बेटे की हत्या की मामले की निष्पक्ष जांच कराकर परिवार को न्याय दिलाया जाए। अन्यथा की स्थिति में उन्हें तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।