जालौन

हाईवे किनारे खड़े ट्रक में दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर परिचालक की मौके पर हुई मौत

जालौन (उरई)। औरैया जालौन स्टेट हाइवे पर सड़क किनारे खराब खड़े ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक ने टककर मार दी। हादसे में जहां चालक की मौत हो गई। वहीं, परिचालक को भी चोटें आई हैं। जनपद संतकबीर नगर के दुधाना थाना क्षेत्र के ग्राम महुंआरी निवासी नईमउल्ला पुत्र नबीउल्ला (35) रात जनपद औरैया की ओर जा रहे थे। औरैया की ओर जाते समय जगनेवा के पास रास्ते में एक खराब ट्रक खड़ा था। रात्रि करीब दो बजे वहां से निकल रहे ट्रक चालक को सामने की ओर से आ रहे दूसरे ट्रक की लाइट की वजह से आगे खड़ा खराब ट्रक दिखाई नहीं दिया। काफी नजदीक पहुंचने पर जब तक चालक को ट्रक दिखा। उसने बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और ट्रक ने आगे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक क्षतिग्रस्त होने के साथ ही चालक नईमउल्ला और परिचालक कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक घायल होकर ट्रक में ही फंस गया। मौके से निकल रहे अन्य ट्रक चालकों ने डायल 112 को फोन कर हादसे की जानकारी दी। ट्रक में फंसे चालक को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया और उसे सीएचसी पहुंचाया गया। इलाज के दौरान ही चालक की मौत हो गई। वहीं, परिचालक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

Back to top button