जालौन

सोमवार को मिले अज्ञात शव की हुई पहचान

जालौन (उरई)। पं. दीनदयाल उपाध्याय चैराहा स्थित प्रतीक्षालय के पास से एक अज्ञात व्यक्ति का शव सोमवार को बरामद हुआ था। इधर उधर मांगकर गुजारा करने वाले युवक के शव की पहचान सूरजपुरा निवासी संदीप कुमार पुत्र कृष्ण स्वरूप के रूप में हुई है।
नगर में कुछ माह पूर्व लगभग 40 वर्षीय युवक इधर, उधर मांगकर अपना गुजारा करता था। युवक की मानसिक स्थिति भी कुछ कमजोर थी। सोमवार की सुबह करीब 6 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय चैराहे पर बने यात्री प्रतीक्षालय के पास युवक का शव पडा मिला था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। मंगलवार को जब अज्ञात युवक की मौत के संबंध में समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित हुई तो परिजनों को जानकारी हुई और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। उक्त संदर्भ में कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान सूरजपुरा निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को युवक का शव सौंप दिया गया है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button