कदौरा (जालौन)। हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी बडी शानो शौकत से हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक दरगाह हाजी अनवर अली शाह उर्स मनाया गया, जिसमे हजारो की संख्या में अकीकदमंद दरगाह में चादर चढ़ा कर मन्नते मांगी
कस्बा स्तिथ चतेला तिराहे के पास दरगाह हाजी हजरत अनवर अली का 31 वा दो दिवशीय उर्स सम्पन हो गया,जिसमे देश के कोने कोने से कव्वालों ने शिरकत की,जिसमे बनारस से चलकर आये अशोक जख्मी ने जब है नबी मुख्तार तो डर काहे का,कव्वाली पड़ कर वहा मौजूद अकीकदमंदो फुलू की बारिश कर दी,और मंच दुशरी ओर मौजूद बॉम्बे से चलकर आये कव्वाल कौशर साबरी भारत की शान में पड़ कर लोगो के दिल मे जगह बनाई,और अगले बर्ष बाबा की दरगाह में हाजिरी देने का वादा किया,और उर्स का समपन्न किया गया इस दौरान,राजेश गुप्ता,शाहिद खान,रहीस अहमद, राजन सेंगर,मोनू अफजाल अहमदशीबू,इदरीस खान,रंजे,लाला,शोले भाई, इस्तियाक खान,सकील खान,इमाम खान बब्बू,सगीर खान,चाँद खान,अनीस राईन, राम सिंह,आफताब अहमद, जियाउद्दीन,राज खान,मेजान खान,भूरा,आदि मौजुद रहे