उरई

सियासी दलों की बैठक में मतगणना के नियम कायदे समझाये डीएम ने

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जिला निर्वाचन अधिकारीध्जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष के साथ बैठक आयोजित की गयी। जिसमें बताया कि एक हाॅल में मतगणना के लिए 14 टेबिले लगाई जाएगी उसी के अनुसार प्रत्याशी अपने अभिकर्ता नियुक्त कर सकेगे।
बैठक में मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति के बारे में बताया कि प्रत्येक अभ्यर्थी को मतगणना मेजो की संख्या के बराबर संख्या में मतगणना अभिकर्ता और रिटर्निंग आफिसर की मेज पर मतगणना पर निगरानी रखने के लिए एक और अभिकर्ता को नियुक्त करने की अनुमति दी गयी है। एक हॉल में मतगणना के लिए, रिटर्निग आफिसर हेतु एक मेज के अतिरिक्त चैदह मेजें प्रदान की जा सकती। इस प्रकार मतगणना अभिकर्ताओं जो अभ्यर्थी द्वारा नियुक्त किए जा सकेंगे की अधिकतम संख्या 15 से अधिक नहीं होनी चाहिए। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में चाहे निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों की संख्या कुछ भी हो, निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों को मतगणना के लिए नियत तारीख के तीन दिवस पूर्व तक रिटर्निंग आफिसर हो ऐसे अभिकर्ताओं के फोटो सहित सूचियां प्रस्तुत करनी चाहिए। रिटर्निंग आफिसर ऐसे प्रत्येक अभिकर्ता के लिए पहचान पत्र तैयार करेगा और इस अभ्यर्थी को जारी करेंगे।
रिटर्निंग आफिसर किसी भी मतगणना अभिकर्ता को मतगणना हॉल में प्रवेश करने से पहले उसे व्यक्तिगत तलाशी के अध्यधीन करने के लिए अधिकृत है। मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना केंन्द्र के भीतर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। आयोग के प्रेक्षकों को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति होगी, किंतु वे अपने मोबाइल फोन को साइलेंट मोड में रखेगें। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों के अभ्यर्थियों के मतगणना अभिकर्ता, मान्यता प्राप्त राज्जीय दलों के अभ्यर्थियों के मतगणना अभिकर्ता, अन्य राज्यों के मान्यता प्राप्त राज्यीय दलों के अभ्यर्थियों के मतगणना अभिकर्ता, जिन्हें निर्वाचन क्षेत्र में अपने आरक्षित प्रतीकों का इस्तेमान करने की अनुमति दी गई है, रजिस्ट्रीकृत अमान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों के मतगणना अभिकर्ता तथा निर्दलीयअभ्यर्थियों के मतगणना अभिकर्ता, मतगणना दिवस को सर्वप्रथम डाक मतपत्र की गणना की जायेगी और 30 मिनट के अंतराल पर ईवीएम की गणना की शुरू की जा सकती है। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार 10 मार्च 2022 को मतगणना आयोग द्वारा अनुमोदित स्थल विशिष्ट मण्डी स्थल कालपी रोड उरई पर सम्पन्न होगी। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, भारतीय जनता पार्टी से शांति स्वरूप महेश्वरी, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव, बहुजन समाज पार्टी से जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चैधरी, शीतल कुशवाहा, कांग्रेश से संतोष कुमार, सीपीआई से कमल कांत आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय- राजनैतिक दलों की बैठक लेती डीएम

Related Articles

Back to top button