सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत 20 फरवरी को जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 219-माधौगढ़, 220-कालपी एवं 221-उरई (अ.जा.) में मतदान सम्पन्न होगा। मतदान हेतु मतदान पार्टियों की रवागनी 19 फरवरी को विशिष्ट फल मण्डी कालपी रोड उरई से सम्पन्न होगी। मतदान प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु निम्नवत् सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि अभय कुमार श्रीवास्तव मुख्य विकास अधिकारी सुपर जोनल मजिस्ट्रेट 219-माधौगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मोबाइल नंबर 9454417179, कुंवर वीरेंद्र सिंह मौर्य नगर मजिस्ट्रेट सुपर जोनल मजिस्ट्रेट 220-कालपी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मो० नं० 9454416346, निशांत तिवारी डिप्टी कलेक्टर सुपर जोनल मजिस्ट्रेट 220-कालपी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नंबर 9718740450, विशाल यादव अपर जिला मजिस्ट्रेट(नमामि गंगे) सुपर जोनल मजिस्ट्रेट 221-उरई(अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मोबाइल नंबर 9889836837 है। अतः उक्त के क्रम में निर्देशित किया जाता है कि मतदान के पूर्व एवं मतदान के दिन अपनी-अपनी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में नियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों से समन्वय स्थापित कर शान्तिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न करायेंगे।
पोलिंग पार्टियां प्रातः 7 बजे से होंगी रवाना
उरई। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभय कुमार श्रीवास्तव ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने हेतु बताया कि पोलिंग पार्टी रवानगी हेतु समस्त कार्मिक समय से नवीन गल्ला मंडी पहुंचे पोलिंग पार्टी सुबह 7 बजे से प्रस्थान करना शुरू हो जाएगा जो भी कार्मिक अनुपस्थित रहेगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना होने पाए।