जगम्मनपुर

अचानक ब्रेक फेल होने से ट्रक पलटा , बड़ा हादसा टला

 

जगम्मनपुर , जालौन। तीव्र ढ़ाल पर अचानक ब्रेक फेल होने से यूकेलिप्टस की बल्ली लादकर ले जा रहा ट्रक पलट गया जिसमें चालक एवं खलासी को मामूली चोट आई है।
प्राप्त विवरण के अनुसार सोमवार की शाम करीब 7:00 बजे मिनी ट्रक UP 75 M 2125 नमामि गंगे विभाग को सप्लाई देने के लिए यूकेलिप्टस लकड़ी की बल्ली लादकर रामपुरा थाना क्षेत्र के ऊमरी से इटावा जा रहा था ग्राम जगम्मनपुर में ढाल पर अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया । आगे तीव्र ढाल और घनी बस्ती तथा नवनिर्मित सीसी सड़क पर गांव की महिला, पुरुष ,बच्चों की भीड़ देखकर ड्राइवर के हाथ पैर फूल गए और किसी बड़े हादसे को बचाने के लिए उसने ट्रक को सीसी सड़क से नीचे उतारकर किनारे पर लगे मिट्टी के ढेर के सहारे रोकने का प्रयास किया लेकिन सीसी सड़क की ऊंचाई अधिक होने से ट्रक कंडक्टर साइड पलट गया इससे ट्रक चालक भंवर सिंह पुत्र बाबू सिंह उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी उदी मोड़ (इटावा) एवं परिचालक मोहम्मद अलताज उर्फ निहाल पुत्र मोहम्मद रहीस उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी बाबरपुर (औरैया) को मामूली चोटे आईं है। घटना होते ही गांव के लोगों ने दौड़कर ट्रक में फंसे चालक परिचालक को पकड़कर ऊपर निकाल लिया ट्रक चालक की समझदारी से बड़ा हादसा होने से टल गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button