
58 यूपी बटालियन का वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प जारी, लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए
उरई,जालौन। गांधी इंटर कॉलेज और गांधी डिग्री कॉलेज के संयुक्त परिसर में चल रहे 58 यूपी बटालियन एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प के सातवें दिन कैडेटों को आत्मरक्षा और अग्निशमन की गतिविधियों का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर कैम्प कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दुष्यंत सिंह चौहान ने साफ-सफाई और व्यक्तिगत स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ विचार आते हैं और एक अच्छा कैडेट हमेशा अनुशासित और स्वच्छ रहता है। प्रशिक्षण सत्र में सुजात खान और उनकी टीम द्वारा कैडेटों को आत्मरक्षा हेतु ताइक्वांडो की तकनीकें सिखाई गईं। खासतौर पर गर्ल्स कैडेट्स ने इस सत्र में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उन्हें यह बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में कैसे खुद की रक्षा की जा सकती है।
इसके अलावा जालौन अग्निशमन विभाग की टीम ने कैडेटों को आग लगने की स्थिति में की जाने वाली जरूरी सावधानियों और बचाव के तरीकों की जानकारी दी। अग्निशमन वाहन के माध्यम से पानी और केमिकल की बौछार करके लाइव डेमो दिया गया। साथ ही घरेलू गैस सिलिंडर में आग लगने पर उससे निपटने के उपाय भी समझाए गए। शाम को कैम्प में मनोरंजक गतिविधियों के तहत रस्साकस्सी प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें अल्फा कंपनी ने जीत दर्ज की। इस अवसर पर कैप्टन मनोज राजपूत, लेफ्टिनेंट डॉ. गोविंद सुमन, लेफ्टिनेंट डॉ. हरिश्चंद्र तिवारी, सूबेदार मेजर सुरेंद्र, सूबेदार इकमन पुन, सूबेदार दुर्गाराम, सूबेदार नरेंद्र, सूबेदार अनिल समेत जेसीओ और एनसीओ मौजूद रहे।